मुरलीगंज. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. बुधवार को पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने मुरलीगंज–पूर्णिया सीमावर्ती क्षेत्र स्थित गौशाला चौक चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों और पुलिस बल को निर्देश दिया कि सीमा से गुजरने वाले हर वाहनों की जांच करें. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसपी ने चेकपोस्ट पर उपलब्ध संसाधनों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की. जहां-जहां कमियां पायी गयी. उन्हें शीघ्र सुधारने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी वाहनों की जांच का विवरण पंजी में विधिवत दर्ज किया जाये ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सके. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवश्यक उपकरणों व संसाधनों की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित की जाय, ताकि जांच कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आये. एसपी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष अजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

