11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उदाकिशुनगंज थाने में एसपी का किया जनसंवाद, सूखे नशे पर जतायी चिंता

उदाकिशुनगंज थाने में एसपी का किया जनसंवाद, सूखे नशे पर जतायी चिंता

एसपी ने लोगों के साथ बैठक कर सूखे नशे पर जतायी चिंता सूखे नशे पर एसपी सख्त, थाना में जनसंवाद कर युवाओं को बचाने का दिया संदेश उदाकिशुनगंज . थाना परिसर में बुधवार को एसपी संदीप कुमार सिंह ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आमलोगों से संवाद किया. एसपी ने उदाकिशुनगंज में बढ़ते सूखे नशे के प्रचलन और इससे युवाओं के भविष्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को लेकर आमलोगों से संवाद किया. एसपी ने कहा कि सूखा नशा आज समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बन गयी है. इसकी चपेट में आकर युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहे हैं, जिससे अपराध, पारिवारिक तनाव और सामाजिक असंतुलन बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के माहौल पर नजर रखें और नशे की खरीद-फरोख्त या सेवन की जानकारी पुलिस को निर्भीक होकर दें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जायेगी. साथ ही थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि नशा तस्करों के विरुद्ध छापेमारी, गश्ती और निगरानी अभियान चलाया जाय. जनसंवाद के दौरान युवाओं को नशे से दूर रखने के उपायों पर चर्चा की. एसपी ने कहा कि स्कूल कॉलेजों में जागरूकता अभियान, अभिभावकों की सतर्कता और सामाजिक संगठनों की भागीदारी से ही इस समस्या पर प्रभावी नियंत्रण संभव है. एसपी ने कहा कि नशे में कोई भी पुलिस कर्मी संलिप्त पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों ने जनसंवाद में अपनी समस्याएं और सुझाव रखे तथा नशा मुक्त समाज बनाने में पुलिस को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया. संवाद कार्यक्रम में एसपी संदीप कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि उदाकिशुनगंज सहित पूरे जिले में सूखे नशे के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा और युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है. वही जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एसपी से मुख्य बाजार क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की. लोगों ने कहा कि भारी वाहनों के आवागमन से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है. लोगों ने बताया कि कुछ युवा बीच बाजार में लहरिया कट मोटरसाइकिल चलाते हैं, जिससे आम राहगीरों, बुजुर्गों और महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से बाइक चलाने के कारण कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है. मौके पर डीएसपी अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, पूर्व मुखिया संजीव कुमार झा, वार्ड पार्षद संजय मार्शल, अजय मंडल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष मंडल, प्रदीप मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel