10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दामाद ने सास पर किया हमला, इलाज के दौरान महिला की मौत

घटना के दिन ही मृतक के पति मो जमील द्वारा थाना में शिकायत आवेदन दिया गया था.

उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड संख्या 23 स्थित रहटा गांव में बीते पांच दिन पूर्व मारपीट की घटना में जख्मी हुए महिला ने सोमवार को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक रहटा गांव वार्ड संख्या 23 के मो जमील की पत्नी ताजो खातून (55) थी. इस मामले में घटना के दिन ही मृतक के पति मो जमील द्वारा थाना में शिकायत आवेदन दिया गया था. जिसमें उसी गांव के रहने वाले दामाद मो अख्तर पर कार्रवाई की मांग की गई थी. अब परिजन का कहना है कि आवेदन देने बाद भी पुलिस कभी घटना की जानकारी लेने स्थल पर नहीं पहुंचे. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि आवेदन के तत्काल बाद ही मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. रहटा गांव के मो जमील ने बताया कि एक जनवरी की रात करीब 08:30 बजे खाना खाने के बाद सो गए थे. उसी समय बगल में ही बेटी के घर हो हल्ला की आवाज सुनाई देने पर पत्नी ताजो खातून देखने गई. उसकी पत्नी ने वहां पर अपने दामाद मो अख्तर को पुत्री शबनम की पिटाई करते देखा. वह मारपीट से बेटी को बचाना चाहा. लेकिन दमाद अख्तर ने जान मारने की नियत से पत्नी ताजो के सर पर वार कर दिया. जिससे पत्नी जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ी. जब वह पत्नी को बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. अगल बगल के लोगों के जमा होने पर आरोपित दमाद वहां से भाग निकला. लोगों ने गंभीर दंपति को इलाज के लिए उदाकिशुनगंज पीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जख्मियों को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. एंबुलेंस से जख्मी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. मेडिकल कॉलेज से भी जख्मी को पटना रेफर कर दिया गया. ज़रूरत के हिसाब से इलाज का रूपया नहीं होने पर जख्मी को घर ले आया. उसके दूसरे दिन जख्मी को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जख्मी महिला ने सोमवार की दोपहर दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के घर लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि दो जनवरी को ही मामला दर्ज कर लिया गया. दर्ज मामले के बाद अग्रततर कार्रवाई जारी है. आरोपित की जल्द गिरफ्तारी होगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel