ग्वालपाड़ा
थाना पुलिस को मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सफलता मिली. पुलिस ने ग्वालपाड़ा वार्ड संख्या तीन से एक युवक को स्मैक एवं तस्करी के उपकरणों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की मनोज साह के 19 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है.– गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई –
थानाध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम नेग्वालपाड़ा वार्ड नंबर तीन स्थित आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की. तलाशी के दौरान पुलिस ने मनीष के पास से 5.51 ग्राम स्मैक बरामद किया. इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी जब्त किए गए हैं.पुलिस ने आरोपी के पास से कई सामान बरामद किये. इस मामले में ग्वालपाड़ा थाना में कांड संख्या 01/26 दर्ज किये जाने की जानकारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने दी. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में मधेपुरा जेल भेज दिया है. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

