फोटो :07 गिरफ्तार आरोपी
26690 रुपये नकद मिला
प्रतिनिधि,
उदाकिशुनगंज
थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहजादपुर गांव में दिनेश सिंह उर्फ मसानी के घर में छापेमारी कर पुलिस ने 3.57 किलो गांजा बरामद किया. बरामद गांजा का अनुमानित मूल्य करीब डेढ लाख रुपये बताया गया है. पुलिस ने 26690 रुपये नकद भी बरामद किया है. मौके पर से पुलिस ने दिनेश सिंह उर्फ मसानी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति गांजा का तस्करी करता था. गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है. विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान गांजा तस्करी का मामला सामने आया. जहां पुलिस ने यह कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव व पर्व त्योहार के मद्देनजर रखते हुये असमाजिक तत्वों के विरूद्ध वाहन चेंकिग, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.इसी क्रम में गुरुवार की देर संध्या शहजादपुर वार्ड संख्या छह स्थित दिनेश सिंह उर्फ मसानी के घर में छापेमारी की गयी. घर के अंदर टीना के बक्सा व रैक पर रखा हुआ कुल तीन किलो 57 ग्राम गांजा एवं नकद 26,690 रुपये बरामद हुआ. अवैध रूप से मादक पदार्थ रखने, बेचने व परिवहन करने के आरोप में दिनेश सिंह उर्फ मसानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संदर्भ में उदाकिशुनगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है. आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर का अपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है. छापेमारी दल में पुनि सह-थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार,पुअनि विक्की रविदास,पुअनि राजेश चौधरी, नीरज कुमार, गौरव कुमार थाना के सशस्त्र बल के साथ जिला सूचना ईकाई के पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

