मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को डीपीआरसी परिसर में समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता वरीय नोडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने की. वरीय नोडल पदाधिकारी ने सामग्री कोषांग की समीक्षा की. उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्यों का निष्पादन ससमय करें. नोडल पदाधिकारी ने सामग्री किट तैयार करने में विशेष सावधानी बरतने को कहा. उन्होंने कहा कि थैला तैयार करते समय कोई भी आवश्यक सामग्री छूट न जाय. साथ ही मतदान केंद्र से संबंधित सामग्री रखवाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा गया कि आपस में एक-दूसरे से सामग्री की अदला-बदली न हो. बैठक में मतदाता सूची व मतदाता सूची विखंडन कोषांग के कार्यों की भी समीक्षा की. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे मतदाता सूची की छह प्रति तैयार करेंगे. इसके अतिरिक्त, मतदाता सूची विखंडन के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि मतदाता सूची का कोई भी पृष्ठ छूटना नहीं चाहिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

