21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अग्नि सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को किया जागरूक

आग सेंककर जाते समय आग को बुझाना भूल जाते है. इस कारण थोड़ी हवा चलने पर उससे निकलने वाली चिंगारी से घरों में आग लग जाती है

– अग्नि शामक पदाधिकारी व कर्मियों ने अग्नि सुरक्षा के बताये टिप्स-

उदाकिशुनगंज.

अनुमंडल अग्निशामक पदाधिकारी एवं कर्मियों ने शनिवार को लश्करी पंचायत के मुरली चंदवा स्कूल में अग्निकांड के समय बचाव को लेकर मॉक ड्रिल के माध्यम से नये – नये तरकीब बताया गया. जहां स्कूली शिक्षक एवं सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया. अग्नि शामक कर्मी रणधीर कुमार ने बताया कि आग लगने के समय लोगों को धैर्य और साहस से निपटने की जरूरत है.

ताकि आग से बचाव करते हुए जान-माल की सुरक्षा की जा सके. सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव की व्यवस्था कर बचाव करते हैं. गांव-देहात में लोग फूस के घरों में रहकर यत्र तत्र घूरा लगाते है. लोग आग सेंककर जाते समय आग को बुझाना भूल जाते है. इस कारण थोड़ी हवा चलने पर उससे निकलने वाली चिंगारी से घरों में आग लग जाती है. इससे वर्षों से मेहनत एवं मजदूरी कर धन जमा करते हैं, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही बरतने के कारण मिनटों में सारा सामान खाक हो जाता है. ऐसे में पीड़ित परिवारों के सामने पहाड़ टूट जाती है और खाने के लाले पड़ जाते हैं. ऐसी परिस्थिति में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. इसलिये अग्नि कांड के समय धैर्य एवं साहस से निपटने की जरूरत है. मौके पर प्रिंसिपल सुनील झा समेत स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावे सैकड़ों छात्र-छात्राऐं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel