नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के एपीएचसी में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का शुभारंभ किया गया, इसका उद्घाटन पीएचसी के प्रभारी डॉ अंकित सौरभ, डॉ नवीन कुमार, डॉ प्रवीण कुमार ने किया. पीएचसी प्रभारी अंकित सौरभ ने कहा कि यह भारत सरकार द्वारा संचालित अभियान है. हर महीने की 9 व 21 तारीख को गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गयी. 21 दिसंबर को एएनसी जांच कर फॉलोअप की जायेगी. वहीं जांच में जटिल प्रसव गर्भवती महिला पायी गयी, तो उन्हें हायर सेंटर रेफर की जायेगी. वहीं डॉ नवीन कुमार ने कहा कि मंगलवार को 38 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. इसमें 10 जटिल गर्भवती महिला मिले इसको समुचित इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. उन्होंने कहा कि एएनसी के तहत ब्लड टेस्ट, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, यूरिन टेस्ट, ब्लड सूगर सहित अन्य तरह की जांच की जायेगी. गर्भवती महिलाओं को इस अभियान के तहत निःशुल्क चिकित्सा की जायेगी. मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ प्रकाश गुप्ता,जीएनएम ओम प्रकाश, एएनएम प्रियंका कुमारी, रिंकू कुमारी,रीतम कुमारी,शिल्पी कुमारी, पम्मी कुमारी,ज्योती कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

