उदाकिशुनगंज . उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित हरिहर साहा काॅलेज में रेड रिबन क्लब के बैनर तले रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को हुआ. कार्यक्रम के दौरान काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने पांच किलोमीटर की दौड़ लगायी. कार्यक्रम का उद्घाटन काॅलेज के प्रधानाचार्य डॉ जवाहर पासवान ने किया. मौके पर वरीय प्राध्यापक डॉ सुमन कुमार झा, डॉ पंकज कुमार आदि उपस्थित थे. रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रो सरवर मेहदी ने कार्यक्रम का संयोजन किया. क्रीड़ा पदाधिकारी प्रो अरुण कुमार महतो, प्रो नागेश्वर दास, डॉ विश्वजीत प्रकाश, डॉ अमित कुमार मिश्रा आदि ने निर्णायक के रूप में विजेताओं के नाम घोषित किया. जहां महिला संवर्ग में क्रमशः गुलशन कुमारी, प्रीति कुमारी, ज्योति कुमारी, स्वाति कुमारी, मुस्कान कुमारी, बबीता कुमारी, सरिता कुमारी और मनीषा कुमारी ने विजेता के रूप में स्थान प्राप्त किया. जबकि पुरुष संवर्ग में क्रमशः सौरभ कुमार, गगन कुमार, रवीश कुमार, श्रवण कुमार और नीतीश कुमार ने स्थान सुनिश्चित किया. बताया गया कि इनमें से शीर्ष पर रहे पांच छात्र व छात्राएं मधेपुरा के ठाकुर प्रसाद काॅलेज में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कार्यक्रम में डॉ सुधा कुमारी, डॉ बरदराज, डॉ अरुण शाह, प्रधान लिपिक डॉ अरविंद कुमार, कर्मी ललन कुमार, विकास कुमार, ब्रजेश कुमार, पूरण मेहतर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

