मधेपुरा जिले के सभी प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करना और आसान होगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रावि एवं सर्व शिक्षा अभियान की ओर से जारी निर्देश के अनुसार अब टैबलेट आधारित फेशियल रिकॉगनेशन सिस्टम से प्रतिदिन उपस्थिति अंकित की जाएगी. इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की तैयारी कर ली गई है. जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा बताया गया कि सभी विद्यालयों में उपलब्ध टैबलेट पर उपस्थिति दर्ज करने संबंधी प्रशिक्षिण के लिए एक दिसंबर 2025 को प्रखंडवार ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. इसमें प्रत्येक प्रखंड से प्राचार्य एवं नोडल शिक्षक शामिल होंगे. जिले के सभी प्रखंडों के लिए प्रशिक्षण का समय भी तय कर दिया गया है. आलमनगर, बिहारीगंज, चौसा, ग्वालपाड़ा 10:30 बजे से 11:30 बजे 1302 प्रतिभागी, घेलाढ़ ग्वालपाड़ा, कुमारखंड 11:40 बजे से 12:40 बजे 1137 प्रतिभागी, मधेपुरा, गम्हरिया, पुरैनी 01:50 बजे से 02:50 बजे 1281 प्रतिभागी, सिंहेश्वर, उदाकिशुनगंज 03:00 बजे से 04:00 बजे 1011 प्रतिभागी शामिल है.(प्रत्यक्ष रूप से पत्र में कुल प्रतिभागी प्रधानाध्यापक 1577 और नोडल शिक्षक 3154). जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी संबंधित विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित समय पर शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें. प्रशिक्षण के दौरान जिले,प्रखंड स्तरीय कार्यालय से भी तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी. ज्ञात हो कि यह नई व्यवस्था विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रणाली को अधिक पारदर्शी और तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

