मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों 70-आलमनगर, 71-बिहारीगंज, 72-सिंहेश्वर (अ.जा.) और 73-मधेपुरा में नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार, 10 अक्तूबर से शुरू हो जायेगी. जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर में नामांकन कार्य को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये हैं. नामांकन पत्रों की जांच के लिए अलग काउंटर बनाये गये हैं. वहीं सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग किया गया है. निर्वाचन कार्यक्रम तय जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2025 के लिए आयोग द्वारा तय तिथियां इस प्रकार हैं. अधिसूचना जारी करने की तिथि- 10 अक्तूबर 2025 नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि – 17 अक्तूबर 2025 नामांकन पत्रों की संवीक्षा – 18 अक्तूबर 2025 अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि – 20 अक्तूबर 2025 मतदान की तिथि – छह नवंबर 2025 मतगणना की तिथि -14 नवंबर 2025 निर्वाचन सम्पन्न कराने की तिथि – 16 नवंबर 2025 निर्वाची पदाधिकारी लेंगे नामांकन चारों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाची पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है. आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में सौरभ कुमार भारती, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, उदाकिशुनगंज बनाये गये है. बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में पंकज कुमार घोष, अनुमंडल पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज को जिम्मेदारी मिली है, जबकि सिंहेश्वर (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में अनंत कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, मधेपुरा और मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में संतोष कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी बने है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

