मधेपुरा. आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले 2025 के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर मधेपुरा व्यवहार न्यायालय में तैयारी शुरू कर दी गयी है. व्यवहार न्यायालय में मंगलवार प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश बलराम दूबे ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों को आगामी लोक अदालत को ध्यान में रखते हुये अधिक से अधिक सुलहनीय वादों की पहचान करने तथा अभी से उन वादों में पक्षकारों को सुलह के लिए प्रेरित करने तथा नोटिस भेजने का निर्देश दिया. न्यायिक पदाधिकारियों ने भी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. बैठक में जिला व अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय सतीश कुमार, जिला व अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय विकास मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूतन कुमारी, प्रथम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी योगेश मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव पूजा कुमारी शाह, सिविल जज बिनीता शंकर, न्यायिक दंडाधिकारी शोभा, न्यायिक दंडाधिकारी सुबोध कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

