मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से स्थायी संबंद्ध प्राप्त संत अवध कीर्ति नारायण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ देव प्रकाश को एकेडमिक काउंसिल (विद्वत परिषद) का सदस्य मनोनित किया गया है. इस बाबत कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कुलपति प्रो बीएस झा के आदेश से अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम- 1976 (अद्यावधि संशोधित) की धारा -24(1)(8) के प्रावधानानुसार कुलपति द्वारा पांच संबद्ध डिग्री इकाई के प्रधानाचार्य/ प्रोफेसर इंचार्ज को विद्वत परिषद के सदस्य के रूप में यथाविहित अवधि के लिए चक्रानुक्रम से मनोनीत करने की गयी है. संत अवध कीर्ति नारायण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ देव प्रकाश को कुलपति द्वारा विद्वत परिषद का सदस्य बनाये जाने पर कॉलेज परिवार में खुशी की लहर है. सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने प्राचार्य को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. मौके पर उप प्राचार्य प्रो पुरुषोतम यादव, पूर्व प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश यादव, प्रो नीतेश कुमार,प्रो अरुण कुमार, डॉ कपिलदेव यादव, प्रो विभाष कुमार, प्रो देवेन्द्र नारायण यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

