पुरैनी. प्रखंड क्षेत्र के कमला राणा साइंस कॉलेज प्रशांत नगर सपरदह में सोमवार से स्नातक तृतीय सेमेस्टर ( चार वर्षीय) की मौखिक व लिखित प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गयी. मालूम हो कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा पत्र जारी कर सभी महाविद्यालय को निर्देश दिया गया था कि सत्र 2023/27 से संबंधित विषयों की प्रायोगिक परीक्षा सात अप्रैल से प्रारंभ करनी है. कमला राणा साइंस कॉलेज प्रशांत नगर सपरदह की प्राचार्य अनुप्रिया राज ने बताया कि सोमवार से शुरू हुई प्रायोगिक परीक्षा दो पालियों में ली गयी . संस्थापक प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का उद्देश्य है कि प्रत्येक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो जाए. इसी को लेकर सभी दृढ़ संकल्पित भी है. प्रायोगिक परीक्षा को लेकर प्रोफेसर फराहिम आलम, विकास कुमार, नवीन कुमार, प्रभास कुमार, रूपा कुमारी, इजराइल आलम, विकास यादव, दिलखुश कुमार आदि सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

