कुमारखंड . बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. श्रीनगर थाने की पुलिस ने जिले की सीमा पर चेकपोस्ट बनाया है. जहां जवानों व अधिकारियों की तैनाती होगी. अररिया व सुपौल जिले की सीमा पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन तैयार है. विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के शत-प्रतिशत अनुपालन से लेकर चुनाव के दौरान अधिक चुनावी खर्च पर रोक लगाने व अवैध अस्त्र-शस्त्र,मादक पदार्थ व असामाजिक तत्वों पर सूक्ष्म निगरानी रखने के लिए सीमावर्ती अररिया जिले को जोड़ने वाली ललकुरिया-भरगामा पथ स्थित जेबीसी मुख्य नहर के तीनकोनमा फाटक पर चेक पोस्ट बनाया गया है. दूसरी ओर सुपौल जिले के जदिया थाने पुलिस ने मीरगंज-जदिया एसएच-91 स्थित थान गाछी चौक के समीप फुलकाहा गांव में चेकपोस्ट बनाया है. बताया जाता है कि प्रत्येक चेकपोस्ट पर जवानों की तैनाती करने के साथ ही यहां स्टेटिक सर्विलांस टीम के अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया जायेगा. तैनात की जाने वाली टीम हरेक गतिविधि पर कड़ी नजर रखेगी. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान विशेष तौर पर सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बरती जायेगी. सीमावर्ती इलाके में वाहनों की आवाजाही पर अधिकारियों की नजर रहेगी. साथ ही प्रत्येक इलाके में कड़े सुरक्षा प्रबंध भी किये जायेंगे. सीमा से लगे इलाकों पर कड़ी चौकसी रखी जायेगी. इन स्थानों पर स्टेटिक सर्विलांस टीम को तैनात किया जायेगा. प्रशासनिक स्तर पर ऐसे स्थानों को चिन्हित किये जाने का कार्य तेज कर दिया गया है. स्टेटिक सर्विलांस टीम को इस दौरान तैनात किये जाने वाले फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

