सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दा चंपानगर से आठ लीटर देसी शराब पुलिस ने बरामद किया है. वहीं एक बाइक को जब्त किया गया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को पुअनि जयनंदन राम ने गुप्त सूचना पर गिद्दा चंपानगर वार्ड एक निवासी ललटू सरदार के घर में छापेमारी की. इस दौरान आठ लीटर देसी शराब बरामद हुआ. कार्रवाई से पहले ही आरोपी घर से भाग गया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

