चौसा. पुलिस ने मंगलवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर भटगामा जीरो माइल में बनाये गये चेक पोस्ट और चौसा के अलग-अलग जगहों पर मंगलवार की देर शाम पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो व चार पहिया वाहनों की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि यह अभियान चुनाव तक जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

