ग्वालपाड़ा. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार की देर शाम पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया.फ्लैग मार्च की शुरुआत ग्वालपाड़ा थाना से हुई. यह एनएच 106 से होते हुए ग्वालपाड़ा बाजार के मुख्य मार्गों से गुजरा. इसके अतिरिक्त, सुरक्षा बलों ने गांव देहात के अंदरूनी इलाकों का भी दौरा किया ताकि दूर-दराज के मतदाताओं तक भी शांति और सुरक्षा का संदेश पहुंचाया जा सके.इस दौरान जवानों और अधिकारियों ने लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया और उन्हें बिना लाभ के भयमुक्त मतदान करने के लिए जागरूक किया. उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि हर मतदाता बिना किसी के दबाव में आये अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करे. फ्लैग मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों को चेतावनी देना और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाना था.फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष संतोष कुमार, एएसआइ ब्रजेश कुमार, अंकिता कुमारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

