25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार्बाइन, 4 पिस्टल और कारतूस के साथ मोस्ट वांटेड समेत 8 अपराधी गिरफ्तार

मधेपुरा पुलिस ने मोस्ट वांटेड समेत 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कार्बाइन, 4 पिस्टल और कारतूस मिला है. गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था

मधेपुरा. मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल मोस्ट वांटेड राजा कुमार समेत आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक कार्बाइन, कार्बाइन का मैगजीन, चार देसी पिस्टल, 12 कारतूस, सात खोखा तीन बाइक, 12 कोरेक्स कफ सिरप व चार मोबाइल बरामद किया गया है. गिरोह के सदस्यों के साथ पुलिस की दो बार मुठभेड़ भी हुई, जिसमें पुलिस को जवाबी कार्रवाई भी करनी पड़ी. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुमारखंड, मुरलीगंज तथा बेलारी क्षेत्र में सक्रिय अपराधी राजा कुमार के द्वारा एक गिरोह का संचालन किया जा रहा था. इस गिरोह के द्वारा इन क्षेत्रों में लूटपाट, छिनतई की घटना की जा रही थी. इस गिरोह का इन क्षेत्रों में दहशत व्याप्त था.

मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

इस गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी तथा अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, जिसमें अन्य सदस्य के रूप में इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार अंचल निरीक्षक, सदर प्रभाग पुअनि श्रीकांत शर्मा, थानाध्यक्ष कुमारखंड पुअनि राजकिशोर मंडल, थानाध्यक्ष मुरलीगंज पुअनि सियावर मंडल, थानाध्यक्ष शंकरपुर पुअनि अरविंद कुमार मिश्रा, ओपी प्रभारी भतनी ओपी शामिल थे. इसके अलावा कमांडो टीम मुरलीगंज, बिपिन कमांडो, टेकनिकल सेल के सदस्य धीरेंद्र आदि शामिल थे. टीम को 11 जनवरी की अर्ध रात्रि में सूचना मिली कि मोस्ट वांटेड कुमारखंड के रहटा निवासी राजा कुमार सहकर्मियों के साथ घर में ही मौजूद है.

Also Read: बिहार में नीतीश सरकार ने 81 डॉक्टरों को किया सेवा से बर्खास्त, CM की कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली
टीम में शामिल सभी सदस्यों को किया जायेगा पुरस्कृत

पुलिस ने जब राजा कुमार के घर के घेराबंदी की तो राजा कुमार के घर में छिपे अपराधियों ने पुलिस बल पर फायरिंग की. एसपी ने बताया पुलिस ने संयम का परिचय दिया. राजा कुमार के घर के परिवारिक सदस्य भी इस घटना में शामिल थे. मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल आने के कारण जब गोलीबारी की घटना बंद हुई, तो पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया, तो सारे अपराधी वहां से भाग चुके थे. पुलिस को सर्च अभियान के दौरान आशीष प्रसाद यादव के घर के आंगन से तीन खाली खोखा, नशीले पदार्थ के कई बोतल तथा अन्य सामान बरामद किया गया.

इस संदर्भ में कुमारखंड थाना में आठ अपराधकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस घटना में शामिल राजा कुमार के परिवार के सदस्यों में से पिता आशीष प्रसाद यादव, मां नीलम देवी व एक बहन को में गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजी जाने की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने कहा, पुलिस की बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें