कुमारखंड
श्रीनगर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर वार्ड संख्या दो में शिव मंदिर से पूरब जाने वाली कच्ची सड़क पर 15वीं वित्त आयोग मद से करीब आठ लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से सड़क निर्माण कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है. योजना के अनुसार कच्ची सड़क पर पहले मिट्टीकरण कार्य कर उसके बाद ईंट सोलिंग किया जाना था, लेकिन मिट्टी डाले बगैर ही आनन-फानन में ईंट सोलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. ग्रामीण ध्रुव कुमार साह, दुर्गेश साह, समाजसेवी कृपानंद मंडल, संतोष मंडल, मनीष कुमार, राजेंद्र सरदार, वीरेंद्र सरदार, शिवनारायण सरदार, योगेंद्र मंडल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ईंट सोलिंग से पहले सड़क पर मिट्टी डालना आवश्यक था, जिससे सड़क मजबूती के साथ टिकाऊ बन सके. मिट्टीकरण के बगैर ईंट बिछाने से सड़क जल्द क्षतिग्रस्त होने की आशंका है. इस संबंध में पंचायती राज विभाग के जेई मधु गौतम ने बताया कि यदि एस्टीमेट में मिट्टीकरण का प्रावधान है तो मिट्टी डाले बगैर ईंट सोलिंग नहीं किया जाना चाहिए. पंचायत सचिव राजीव रंजन ने कहा कि 15वीं वित्त आयोग मद से परमानंदपुर वार्ड संख्या दो में मिट्टी भराई के बाद ही ईंट सोलिंग का निर्माण किया जाना है. बिना मिट्टी भराई के सोलिंग किया जाना गलत है. ईंट बिछाने से पहले मिट्टी डालना अनिवार्य है. बीपीआरओ मनीषा कुमारी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य स्थल की जांच के लिए जेई को भेजा गया है. जांच के बाद नियमानुसार निर्माण कार्य कराया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

