ग्वालपाड़ा. थाना परिसर में शुक्रवार को दीपावली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ अविनाश कुमार ने की. एसडीपीओ ने पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. आमजनों से शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की गयी. एसडीपीओ ने प्रशासनिक व्यवस्था से लोगों को अवगत करते हुए कहा कि लोगों के आस्था से जुड़े दो महत्वपूर्ण पर्व दीपावली और छठ मनाया जाना है. इसके साथ इस बार लोकतंत्र का महापर्व यानी विधानसभा चुनाव भी है. ऐसे में लोगों से शांति और सद्भाव के साथ पर्व संपन्न कराये जाने में प्रशासन को सहयोग देने की अपील की गयी. उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर जगह दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पर्व को लेकर बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को निर्देश दिये.. एसडीपीओ ने कहा कि असामाजिक तत्वों से प्रशासन सख्ती के साथ निबटेगी. लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी गयी. एसडीपीओ ने कहा कि सभी समुदाय के लोग सौहार्द के साथ पर्व मनाएं. क्बैठक में सीओ देवकृष्ण कामत, थानाध्यक्ष संतोष कुमार डॉ पीके अग्रवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

