20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपावली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

दीपावली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना में मंगलवार को दीपावली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ अविनाश कुमार ने की. बैठक में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और विभिन्न राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता, नेता व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में एसडीपीओ ने पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. आमजनों से शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की. वहीं लोगों ने पर्व को लेकर अपनी-अपनी राय व्यक्त की. एसडीपीओ ने प्रशासनिक व्यवस्था से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इस बार लोगों के आस्था से जुड़े दो महत्वपूर्ण पर्व दीपावली और छठ मनाया जाना है. इसके साथ इस बार लोकतंत्र का महापर्व यानी विधानसभा चुनाव भी है. ऐसे में लोगों से शांति और सद्भाव के साथ पर्व संपन्न कराये जाने में प्रशासन को सहयोग देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर जगह दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं पुलिस गश्त अलग से काम करता रहेगा. समय-समय पर अनुमंडल के वरीय अधिकारी क्षेत्र का जायजा लेते रहेंगे. पर्व को लेकर बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को निर्देश दिये. लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी. एसडीपीओ ने कहा कि सभी समुदाय के लोग सौहार्द के साथ पर्व मनाएं. क्षेत्र में गडबड़ करने वालों, शराबियों, जुआरियों की सूचना प्रशासन को देने को कहा गया, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. बैठक में नप के कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार, थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, पूर्व प्रमुख विकासचंद्र यादव, प्रमुख प्रतिनिधि अमित पासवान, मुखिया प्रतिनिधि संजीव यादव, पूर्व मुखिया संजीव झा, जदयू नेता बबलू, देवनारायण राम, व्यापार मंडल अध्यक्ष मंटू यादव, व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, वार्ड पार्षद संजय मार्शल, अजय मंडल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष यादव, संतोष मंडल, अन्नू देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel