आलमनगर. रामनवमी, चैत्र नवरात्र व ईद को लेकर आलमनगर थाना में अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन की अध्यक्षता में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. एसडीओ ने कहा कि 30 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहा है. वहीं इसी के आसपास ईद भी है. आलमनगर में ईद का नवाज अदा करने के लिए ईदगाह नहीं है. इसलिए मस्जिदों में हीं ईद का नवाज अदा किया जायेगा. इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि स्वच्छता को लेकर ध्यान रखेंगे. वहीं छह अप्रैल को रामनवमी को लेकर प्रशासन सजग है. साथ ही आलमनगर में रामनवमी शोभायात्रा आठ अप्रैल को निकली जायेगी. वहीं चैत्र नवरात्र कुंजौरी पंचायत के बजराहा दुर्गा मंदिर में आयोजित होता है. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में रात्रि 10 बजे के बाद बाजा नहीं बजेगा. अगर आयोजन समिति को कार्यक्रम के लिए मिले आदेश का पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि पर्व को पर्व की तरह मनाना चाहिये. इसमें आप लोगों की सहभागिता की जरूरत है. वहीं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा रामनवमी को लेकर बताया कि 15 व्यक्ति पर 126 की कार्रवाई की गयी है. इस दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा अगर डीजे बजाते हुए पाये जायेंगे डीजे मालिक व बजाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने लोगों से अपील की असामाजिक तत्व के बारे में अविलंब हमें सूचना दें उस पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनायें प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा. बैठक के दौरान अंचल अधिकारी दिव्या कुमारी, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी रागिनी कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार ,इटहरी पंचायत के मुखिया राजेश रोशन निषाद ,बसनवाड़ा पंचायत के सरपंच सुधीरंजन सिंह, पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ,मुखिया प्रतिनिधि राजाराम शर्मा, पूर्व मुखिया सतीश मंडल ,मनी मंडल, धर्मेंद्र मंडल, दयानंद मंडल ,मो असगर ,मो नईम ,मो गुड्डू ,उमेश सुरेका, विकास सिंह ,मुकेश सुरेका ,गोल्डन सिंह ,संजय सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है