गम्हरिया.
थाना परिसर में बुधवार को दीपावली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष लवकुश कुमार व सीओ स्नेहा सागर ने की. बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को दीपावली व छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि अगर कोई स्थान संवेदनशील हो तो वे इसकी जानकारी पुलिस को दें. साथ ही पर्व को लेकर यदि कोई भी थाना क्षेत्र के कोई भी परिवार के लोग अपने घर को छोड़कर दीपावली धनतेरस या छठ पर्व मनाने बाहर जा रहे हैं तो इसकी सूचना थाना के सरकारी नंबर 9031827684 पर सूचना जरूर दे. पुलिस वैसे घर पर निगरानी रखेगी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती भी की जायेगी. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ यादव, सरपंच राजा झा, तरुण राम, रमेश सिंह, बालकृष्ण यादव, प्रमोद यादव, शक्ति यादव, देवेंद्र यादव, अरुण यादव, रविशंकर कुमार, संतोष यादव, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

