मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर स्थित विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में पैट-2022 व पैट-2023 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों कि मौखिकी, इंटरव्यू परीक्षा आठ अप्रैल को पूर्वाह्न 10 बजे से होगी. साइकोलॉजी हेड प्रो एमआइ रहमान ने बताया कि अभ्यर्थियों को आठ अप्रैल को निर्धारित समय से आधा घंटा पहले विभाग में उपस्थित होना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने साथ मैट्रिक का प्रमाण पत्र, पीजी का अंकपत्र, सभी सेमेस्टर का प्रवेश पत्र, पैट, यूजीसी नेट, जेआरएफ, बेट का अंकपत्र व एडमिट कार्ड, ऐसे अभ्यर्थी जो विश्वविद्यालय में शिक्षक या कर्मचारी पद पर कार्यरत हैं. उन्हें अनुभव प्रमाणपत्र, अनापत्ति प्रमाणपत्र, रिफर्ड या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त शोध जर्नल में प्रकाशित दो लेख, स्वघोषणा पत्र जिस में यह वर्णित हो कि अभ्यर्थी किसी सरकारी या गैरसरकारी संस्था में कार्यरत नहीं है. दो पासपोर्ट आकर का फोटो लाना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है