21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओवरलोड सीमेंट लदा ट्रैक्टर का डाला ऑटो पर पलटा, घंटों सड़क जाम

मिठाई शिविर क्षेत्र के भेलवा घैलाढ़ मुख्य मार्ग पर उस वक्त अफरातफरी का केंद्र बन गया, जब ओवरलोड सीमेंट लदे ट्रैक्टर का डाला अचानक एक गुजर रहे ऑटो पर पलट गया.

भेलवा-घैलाढ़ मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा. बिना नंबर प्लेट के चल रहा था ट्रैक्टर, जांच में जुटी पुलिस मधेपुरा. मिठाई शिविर क्षेत्र के भेलवा घैलाढ़ मुख्य मार्ग पर उस वक्त अफरातफरी का केंद्र बन गया, जब ओवरलोड सीमेंट लदे ट्रैक्टर का डाला अचानक एक गुजर रहे ऑटो पर पलट गया. हादसा इतना जोरदार था कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर मधेपुरा से सीमेंट लेकर घैलाढ़ की ओर जा रही थी. हैरानी की बात यह है कि वाहन पर आगे-पीछे कहीं भी नंबर प्लेट मौजूद नहीं था, इससे इसकी पहचान को लेकर कई सवाल खड़े हो गये हैं. ट्रैक्टर चालक राजकुमार ने बताया कि भेलवा के पास सड़क दोनों तरफ ऊंची और बीच में काफी गहरी है. इसी कारण संतुलन बिगड़ा और डाला अचानक पलट गया. ओवरलोडिंग को घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है. वहीं ट्रैक्टर मालिक अजय कुमार से ट्रैक्टर पर नंबर नहीं होने का वजह पूछा गया तो उन्होंने नंबर प्लेट नहीं आने की बात बताया है, जबकि ट्रैक्टर करीब पांच साल पहले खरीदा गया है. घटना की सूचना मिलते ही मिठाई प्रभारी देवेंद्र ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और सीमेंट खाली करा कर ट्रैक्टर को सीधा कराते हुए पुनः यातायात बहाल कराया. स्थानीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र में बिना नंबर और ओवरलोड वाहन लगातार दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से ऐसे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आगे आवश्यक कार्रवाई की तैयारी में है. सड़क पर दोनों तरफ दुकानदारों ने सड़क पर ईंट देकर ऊंचा कर दिया है. वहीं दुकानदारों ने अपने-अपने आगे में अतिक्रमण भी कर रखा है. इस कारण अक्सर यहां जाम की समस्या बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel