मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव को सुचारू, निष्पक्ष व पारदर्शी संचालन की दिशा में जिला प्रशासन सतत तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों 70 आलमनगर, 71 बिहारीगंज, 72 सिंहेश्वर (आरक्षित) व 73 मधेपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों का ऑनलाइन मूल्यांकन हुआ. मूल्यांकन का उद्देश्य निर्वाचन कार्य से संबंधित नियमों, प्रक्रियाओं, आचार संहिता, मतदान केंद्र प्रबंधन, मतदाता सुविधा, संचार प्रणाली व आकस्मिक परिस्थितियों से निबटने की तैयारी का परीक्षण करना था. ऑनलाइन मूल्यांकन में सभी पदाधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी की तथा निर्वाचन कार्य की गहन जानकारी व तत्परता का परिचय दिया. मूल्यांकन के परिणामों के आधार पर आवश्यक प्रशिक्षण व मार्गदर्शन की अगली कार्य योजना तैयार की जायेगी. ताकि प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुचारू व निर्बाध मतदान सुनिश्चित किया जा सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि यह मूल्यांकन प्रक्रिया निर्वाचन कार्य में संलग्न प्रत्येक पदाधिकारी की तत्परता व दक्षता का आकलन करने के उद्देश्य से की गयी है. हमारा लक्ष्य शत-प्रतिशत मतदान और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है.जिला प्रशासन ने सभी निर्वाचन कर्मियों से अपील की है कि वे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

