मधेपुरा. विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. चुनावी माहौल में धन के अवैध प्रवाह पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिले भर में एसएसटी टीम द्वारा लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार की दोपहर करीब 3 बजे मठाही चेकपोस्ट पर हुई जांच के दौरान पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, वाहन जांच के दौरान सहरसा की ओर से आ रही एक फॉर्च्यूनर (बीआर 01 पीएम 9773) को रोककर तलाशी ली गयी. इस दौरान गाड़ी से एक लाख चार हजार रुपये नकद बरामद किये गये. वाहन में तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़े हैं और यह पैसा कंपनी के निर्माण कार्यों के भुगतान हेतु पटना से सहरसा साइट होते भागलपुर साइट पर ले जाया जा रहा था. मौके पर तैनात पुलिस पदाधिकारी देवेंद्र ठाकुर व दंडाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या धन के दुरुपयोग को रोका जा सके. सूचना के बाद सदर थाना पुलिस पदाधिकारी लक्ष्मीनारायण महतो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और बरामद नकद राशि को जब्त कर सदर थाना ले गये. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

