उदाकिशुनगंज. नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को आलमनगर व बिहारीगंज विधानसभा सीट से किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया. एसडीएम सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार घोष ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद आलमनगर विधानसभा सीट से चार व बिहारीगंज विधानसभा सीट ने एक एनआर कटाया.एसडीएम ने बताया कि बिहारीगंज विधानसभा का पर्चा दाखिल करने के लिए एसडीएम कार्यालय के वेशम (कक्ष) को निर्धारित किया गया है, जबकि एलआरडीसी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सौरभ कुमार भारती के वेश्म में आलमनगर विधानसभा सीट के अभ्यर्थियों का पर्चा दाखिल किया जायेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

