21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित गणित एवं विज्ञान शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला

प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को विभिन्न समूहों में विभाजित कर अलग-अलग प्रोजेक्ट वर्क सौंपे गये.

शंकरपुर

प्रखंड संसाधन केंद्र शंकरपुर में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित कक्षा छह से आठ तक के गणित एवं विज्ञान शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार के निदेशन में सफलतापूर्वक आयोजित किया. कार्यशाला अत्यंत सुखद, प्रेरणादायक एवं शैक्षणिक दृष्टि से समृद्ध वातावरण में संपन्न हुआ. कार्यशाला की शुरुआत शुरुआत पारंपरिक रूप से प्रार्थना, अभियान गीत, राष्ट्रीय गान तथा संविधान की प्रस्तावना के साथ हुई. इसने पूरे प्रशिक्षण माहौल में एक अनुशासित एवं सकारात्मक उर्जा प्रदान की.

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य हमें प्रोजेक्ट आधारित अधिगम एवं नई शिक्षण तकनीकों से परिचित कराना था. प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को विभिन्न समूहों में विभाजित कर अलग-अलग प्रोजेक्ट वर्क सौंपे गये. सभी समूहों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट को अत्यंत रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं उत्कृष्ट टीम वर्क के साथ प्रस्तुत किया. प्रस्तुतीकरण के दौरान हमें एक-दूसरे के कार्य से सीखने, न विचारों को अपनाने तथा वैज्ञानिक पद्धति को व्यवहारिक रूप में समझने का अवसर मिला. प्रशिक्षण टेक्निकल टीम लीडर रंजय कुमार राजन, जय कुमार ज्वाला, अविनाश कुमार, वीरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार के द्वारा दिया. प्रशिक्षण अत्यंत सरल, बिंदुवार, स्पष्ट एवं व्यवहारिक था. उन्होंने हर विषय को उदाहरणों, गतिविधियों एवं सहभागी पद्धति से समझाया. सभी प्रशिक्षु शिक्षकों ने कहा कि यह कार्यशाला हमारे ज्ञान, समझ एवं कक्षा-शिक्षण कौशल विकसित किया है. कार्यशाला में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्राथमिक विद्यालय सोनवर्षा के डाटा ऑपरेटर नीतीश कुमार, प्राथमिक विद्यालय सोनी वर्षा के प्रधान शिक्षक अखिलेश कुमार सहित सभी मध्य विद्यालय के गणित विज्ञान शिक्षक उपस्थित होकर कार्यशाला में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel