सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया से एक युवक को अवैध हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुअनि सुड्डू कुमार भैरयाही पुल के पास गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि कटैया वार्ड सात निवासी नीतीश कुमार उर्फ चंचल अवैध हथियार लेकर सोता है. सूचना सत्यापन के लिए उक्त युवक के घर पहुंच उसके कमरे की तलाशी ली गयी तो उसके चारपाई के तकिया के नीचे एक देसी कट्टा बरामद हुआ. कट्टा को अनलोड करने पर एक गोली भी बरामद की गयी. आरोपी को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

