सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिवन गली में 12 बोतल अवैध कफ सिरफ के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि एसआइ जयनंदन राम को सूचना मिली कि शांतिवन गली में खाली जमीन जगदीश चौधरी के चारदीवारी के पास सिंहेश्वर वार्ड छह निवासी रवि कुमार के द्वारा चोरी छिपे कफ सिरप बेचा जा रहा है. उक्त सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस वाहन एवं साथ के बल के साथ शांतिवन गली से निकल कर जैसे ही रमाणी टोला की ओर जाने वाली सड़क से मोड़ के पास पहुंचा, तो देखा कि दो युवक पुलिस वाहन को देखकर हाथ से प्लास्टिक का दो थैला चारदीवारी के पास फेंक कर भागने का लगा, जिसे पुलिस बल के द्वारा एक युवक को पकड़ लिया गया एवं नाम पता पूछने पर नाम रवि कुमार बताया. फेंके गए प्लास्टिक के थैला को उठाकर लाया गया एवं खोलकर देखा गया तो उसमें 12 बोतल अवैध सिरप पाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ाए युवक को हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है