मधेपुरा.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी शंकर शरण ने पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. समीक्षा के क्रम में बताया कि 15 व 16 अक्तूबर को झल्लू बाबू सभागार में मतदान कार्य में लगाये गये अस्वस्थ्य कर्मियों को निर्वाचन कार्य से मुक्त करने के लिए मेडिकल टीम का गठन कर स्वास्थ्य कारणों की जांच की जायेगी. संबंधित कर्मियों को सूचना देने का अनुरोध किया. 19 अक्तूबर को मतदान कर्मियों के लिए सेकेंड रेडिमाइजेशन की तिथि निर्धारित है. इसके लिए तैयारी ससमय पूर्ण करने के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, एनआइसी व सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

