पुरैनी. प्रखंड क्षेत्र नरदह पंचायत के नयाटोला में वासंतीय नवरात्रि के अवसर पर नौ दिवसीय रामचरितमानस का नवाह पारायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है. आचार्य नवल किशोर चौधरी, पंकज चौधरी, श्यामदेव चौधरी, नवीन चौधरी, संजय चौधरी, जैकी रंजन, मदन मंडल, नवनीत कुमार आदि ने आयोजन में भाग लिया. आचार्य ने बताया कि राम के प्रति भक्ति केवल धर्म से नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग में होती है. आचार्य ने यह भी कहा कि आजकल लोग अपनी व्यस्तताओं के कारण भगवान के लिए समय नहीं निकाल पाते, लेकिन नवरात्र जैसे अवसरों पर हमें भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा और समर्पण को प्रकट करने का मौका मिलता है. उन्होंने रामचरितमानस के दोहा प्रबिसि नगर कीजे सब काजा का उदाहरण देते हुए बताया कि जब तक हम भगवान के प्रति श्रद्धा रखते हैं, किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. पाठ में आयोजन समिति के सदस्य श्याम चंद्र सिंह, मनोज सिंह, सुशील चौधरी, प्रभाष चौधरी, अमित कुमार लाल, नित्यानंद चौधरी, नीरज चौधरी, विनोदानंद सिंह, कमलदेव सिंह आदि ने बताया कि प्रत्येक रात्रि मंत्रमुग्ध करने वाले कीर्तन भजन भी किए जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है