सिंहेश्वर. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की जानकारी देते विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एचएन झा ने बताया कि चंद्रमा के दक्षिणी पोल पर भारत द्वारा भेजे गए चंद्रयान- 3 की सफल लैंडिंग के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे भारत के विद्यालयों में अंतरिक्ष दिवस से संबंधित कार्यक्रम किए जा रहे हैं. चंद्रमा के साउथ पोल पर उतरने वाला पहला रोवर प्रज्ञान था, जो भारत के चंद्रयान-3 मिशन का हिस्सा था. चंद्रयान-3 ने 23 अगस्त 2023 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल सॉफ्ट लैंडिंग की और प्रज्ञान रोवर ने उसी समय सतह पर काम करना शुरू कर दिया. इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग कंपटीशन और स्पीच कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की. साथ ही जूनियर क्लास के छात्रों ने आकर्षक सैटेलाइट और लैंडर का मॉडल भी प्रदर्शित किया. इससे पहले पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय, सुखासन में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर छात्रों ने अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े विविध मॉडल एवं प्रदर्शन प्रस्तुत किए. जिनका मार्गदर्शन जय प्रकाश एवं श्रीमती कविता कुमारी ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद, सुपौल संसदीय क्षेत्र दिलेश्वर कामत को आमंत्रित किया गया था. यद्यपि वे व्यस्त संसदीय कार्य एवं दिल्ली प्रवास के कारण उपस्थित नहीं हो सके, परंतु विद्यालय परिवार ने उनकी शुभकामनाओं को आत्मसात किया. प्राचार्य प्रभारी डॉ एचएन झा ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में विज्ञान एवं अनुसंधान की ओर नई ऊर्जा का संचार करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

