शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र में कृषि विभाग के निर्देशानुसार एग्री स्टैक परियोजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री का कार्य दो चरणों में मौजा-वार निर्धारित तिथियों में सफलतापूर्वक किया जा रहा है. प्रथम चरण छह से नौ जनवरी व द्वितीय चरण 18 से 21 जनवरी तक मिशन मोड में जमाबंदी के बकेट क्लेम व सत्यापन कराये जाने को कहा गया है. इस अभियान का उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है. पंजीकरण कार्य संबंधित मौजा में कैंप लगाकर किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में किसान भाग ले रहे हैं. मौजा-वार फार्मर रजिस्ट्रेशन तिथि बारी मौजा के मौरा कबियाही पंचायत में सात व 19 जनवरी, मौरा मौजा के मौरा झरकाहा व मौरा काबियाही पंचायत में छह जनवरी व 18 जनवरी, गिद्धा व चंपानगर मौजा के गिद्धा पंचायत में, आठ व 20 जनवरी रायभीर व बसंतपुर मौजा के रायभीर पंचायत में आठ व 20 जनवरी, जिरवा मौजा के जिरवा मधेली पंचायत में 7,9,19 व 21 जनवरी, बेहरारी मौजा के बेहरारी पंचायत में आठ व 20 जनवरी, मौरा मौजा के रामपुर लाही पंचायत में नौ व 21 जनवरी व जिरवा मौजा के सोनवर्षा पंचायत में 06 व 18 जनवरी को सभी पंचायत भवन व पंचायत सरकार भवन में राजस्व कर्मचारी के साथ कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक, एटीएम व बीटीएम की प्रतिनियुक्ति फार्मर रजिस्ट्री का कार्य के लिए किया गया है. पंजीकरण के दौरान किसानों से आधार कार्ड, जमीन से संबंधित कागजात, बैंक पासबुक व मोबाइल नंबर लिया जा रहा है. कृषि कर्मियों द्वारा किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन के लाभों की जानकारी भी दी जा रही है. कृषि पदाधिकारी राजकुमारी ने बताया कि जिन किसानों का अब तक पंजीकरण नहीं हुआ है, वे निर्धारित तिथि को अपने मौजा में लगने वाले कैंप में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराएं, ताकि उन्हें बीज अनुदान, फसल सहायता, पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

