ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के टेमा भेला कंटाही गांव में चल रहे चैती नवरात्र का समापन सोमवार की संध्या प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ. मां की प्रतिमा को जय माता जी के जयघोष के नारे के साथ नम आंखों से विदाई दी गयी. विसर्जन से पहले निकली शोभा यात्रा हुई. शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर कांटाही बाजार से वापस लौट चतरा गांव होते हुये चतरा पूल तक गयी. जहां सुरसर नदी की में मां के प्रतिमा को विसर्जित किया गया. मां वसंती की जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया था. वही शांतिपूर्ण मेला संपन्न करवाने में पूजा महासचिव अमोद कुमार मुन्ना सहित कमेटी के अन्य सदस्यों का सहारनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है