13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जागरूकता दौड़ में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की कुमारी मुस्कान ने मारी बाजी

जागरूकता दौड़ में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की कुमारी मुस्कान ने मारी बाजी

मधेपुरा. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के तत्वावधान में ठाकुर प्रसाद कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में शुक्रवार को रेड रन-2025 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्रत्येक कॉलेज से पांच स्वयंसेवक (बालक) व पांच स्वयंसेविका (बालिका) ने भाग लिया. जागरूकता दौड़ में जहां लड़कियों में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की कुमारी मुस्कान ने प्रथम, हरिहर साहा कॉलेज उदाकिशुनगंज की मुस्कान खातून ने द्वितीय, वीमेंस कॉलेज मधेपुरा की आशा कुमारी ने तृतीय, हरिहर साहा कॉलेज उदाकिशुनगंज की ही ज्योति कुमारी ने चौथा व गुलशन कुमारी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग में टीपी कॉलेज मधेपुरा के अमरेश कुमार ने प्रथम, यूवीके कॉलेज कडामा के नीतीश कुमार ने द्वितीय, टीपी कॉलेज के दिलीप कुमार ने तृतीय, हरिहर साहा कॉलेज उदाकिशुनगंज के सौरभ व श्रवण ने क्रमशः चौथा व पांचवां स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने की. उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो बीएस झा ने आरआरसी को सक्रिय करने का निर्देश दिया है. इस आलोक में लगातार युवाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इन कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को एड्स जैसी महामारियों तथा नशा आदि से बचाने का प्रयास किया जा रहा है. जिला नोडल पदाधिकारी सह एचएस कॉलेज, उदाकिशुनगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी सरवर मेंहदी ने कहा कि हाल के दिनों में एनएसएस की गतिविधियां बढ़ी है. कार्यक्रम के दौरान निर्णायक की भूमिका बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अरुण कुमार, नेशनल अकैडमी, मधेपुरा के निदेशक जयराज, राष्ट्रीय खिलाड़ी रणवीर राठौड़ ने निभायी. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के विवेक कुमार विमल, गणेश कुमार, जीशान समीम, बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा के डॉ शंभू राय, डाॅ ब्रह्मानंद ठाकुर, शोएब आलम, डॉ चंद्रदेव ठाकुर, प्रणब कुमार, अमरेंद्र झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel