शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र के कारी अनंत उच्च माध्यमिक प्लस-टू विद्यालय मधेली बाजार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और प्रतियोगी भावना का विकास करना रहा. विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, प्रदूषण नियंत्रण, स्मार्ट सिटी, रोबोटिक्स, जैव विविधता और स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडलों के माध्यम से समस्याओं के वैज्ञानिक समाधान भी बताये. प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को प्रखंड स्तर पर पुरस्कृत करते हुए उन्हें जिला स्तर पर चयनित किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी में मध्य विद्यालय बरियाही के बच्चे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि क्विज में कारी अनंत प्लस-टू विद्यालय के छात्र शिवम राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. विज्ञान शिक्षक कुंदन कुमार यादव ने कहा कि यह प्रदर्शनी व क्विज छात्र-छात्राओं के मेहनत का ही परिणाम है. इसके कारण इसे सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सका. प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान और प्रोद्योगिकी से भी संबंधित विभिन्न मॉडल और प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया. मौके पर बीआरसी के अमित कुमार, प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, जयकुमार ज्वाला, रंजय कुमार राजन, कल्पना कुमारी, जनार्दन प्रसाद यादव, राजेश गुप्ता, देवकृष्ण देवाशीष, रेणुका रंजन, दिलीप कुमार, अरविंद कुमार, अखिलेश कुमार, विजेंद्र कुमार, संजुलता, दीपनारायण यादव, प्रिंस कुमार, मणिभूषण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

