21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिनलोगों को जमीन नहीं है वे पाकिस्तान चले जाये.

मधेपुरा. विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर विवादित बयान देने वाले नगर परिषद कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग की. बीते दिनों मधेपुरा शहर में अतिक्रमण खाली करवाने के दौरान नगर परिषद अमीन कृष्णानंद कुमार ने विवादित बयान दिया गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसे कई वेव चैनलों ने भी चलाया है. गरीब, फुटकर दुकानदार के दुकान तोड़े जाने के बाद स्थल चिन्हित करने को लेकर जब नगर परिषद कर्मचारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिनलोगों को जमीन नहीं है वे पाकिस्तान चले जाये. एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि नगर परिषद कर्मचारी कृष्णानंद कुमार ने देश के गरीब, भूमिहीनों का अपमान किया है. इसके लिये उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये. सरकारी कर्मी का जनता के प्रति व्यवहार हमेशा विनम्र और सम्मानपूर्वक होना चाहिये लेकिन कृष्णानंद कुमार के लहजे से उदंडता, उन्माद साफ-साफ झलक रहा है. अब तक भाजपा और आरएसएस नेता मुस्लिमों को पाकिस्तान भेजने की बात कर रहे थे, लेकिन सरकारी कर्मी अब उससे भी आगे निकल कर पिछड़े, अतिपिछड़े एवं दलितों को भी पाकिस्तान भेजने की बात कर रहे है. प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि अगर कर्मचारी कृष्णानंद कुमार पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे. वहीं छात्र राजद मीडिया प्रभारी शिवशंकर कुमार ने कहा कि फुटकर दुकानदारों बिना नोटिस दिये अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनके दुकानों को तोड़ा जाना कही से भी सही नहीं है. नगर परिषद कर्मचारी कृष्णानंद कुमार का बयान उन्मादी है. इससे समाज में गलत संदेश जायेगा. वहीं एआइएसएफ जिला सचिव स्टालिन यादव ने कहा कि अब तक तो भाजपा और आरएसएस नेता इस तरह लोगों को पाकिस्तान भेजने की बात कर रहे थे एवं अब सरकारी कर्मी भी उसी राह आर चलते दिख रहे है. इस प्रकार की उदंडता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में मुख्यरूप से एनएसयूआई जिला महासचिव सोनू कुमार, जिला सचिव नवीन कुमार, विश्वविद्यालय सचिव लाल बहादुर कुमार,प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, रणधीर कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel