मधेपुरा. जिला पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने मंगलवार को उद्यमी संवाद कार्यक्रम को लेकर बैठक की, जिसका उद्देश्य जिले में उद्यमिता को बढ़ावा देने, स्थानीय उद्यमियों की समस्याओं के समाधान तथा सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित करना था. डीएम ने उद्यमी संवाद कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा, प्रतिभागियों का चयन, विभागीय समन्वय, प्रचार-प्रसार तथा कार्यक्रम की तिथि व स्थान के संबंध में दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों को एक ही मंच पर मार्गदर्शन, ऋण, प्रशिक्षण एवं विपणन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करायी जाय. बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

