21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मारिका समिति की हुई बैठक

स्मारिका समिति की हुई बैठक

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग में 29-30 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन नेक्स्ट जेनरेशन केमिस्ट्री: इनोवेशंस ड्राइविंग द फ्यूचर की तैयारी को गति देने के उद्देश्य से विभागाध्यक्ष व सम्मेलन के संरक्षक प्रो नरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया और सम्मेलन से संबंधित विभिन्न प्रकाशन व सामग्री की रूपरेखा पर चर्चा की. बैठक में डाॅ अजय कुमार दास, डॉ अनिल कुमार ,डॉ अरूनव सेनगुप्ता, डॉ अक्षि त्यागी, शोधार्थी नासरीन ,धर्मेंद्र, आशिस, धैर्य, प्रशांत कृष्ण, दिपक आदि उपस्थित थे. बैठक का एजेंडा सम्मेलन की स्मारिका, नोट पैड, कलम व प्रतिभागियों के लिए पहचान पत्र की डिजाइन व मुद्रण से संबंधित था. बैठक में अध्यक्ष प्रो नरेश कुमार ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मेलन न केवल नवीनतम शोध व नवाचारों के आदान-प्रदान का एक प्रभावी मंच होगा, बल्कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को भी नई ऊंचाइयों तक ले जायेगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि स्मारिका समिति की सक्रिय भूमिका और समर्पित प्रयासों से यह सम्मेलन ऐतिहासिक और यादगार बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel