14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा व ईद को लेकर हुई शांति समिति बैठक

रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा व ईद को लेकर हुई शांति समिति बैठक

मधेपुरा. सदर थाना परिसर में ईद, रामनवमी, चैती नवरात्रा को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार व एएसपी प्रवेंद्र भारती ने की. एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह कि ईद हो रामनवमी हो या चैती नवरात्रा सभी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान क्षेत्र की साफ-सफाई, मंदिर परिसर, मस्जिद परिसर की साफ-सफाई को लेकर संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधियों और कर्मियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. वही एएसपी प्रवेंद्र भारती ने कहा कि इस बार त्यौहार में कई प्रकार के प्रतिबंध लगे हुए हैं, जिसमें किसी भी प्रकार से डीजे नहीं बजाया जाएगा. किसी भी शोभायात्रा या जुलूस के निकालने नहीं दिया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन नहीं किया जाएगा. अगर उक्त कार्यक्रमों के कहीं आयोजित होने की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित कमेटी के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार का हुड़दंग न हो. इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेगी, सोशल मीडिया पर नजर रखा जाएगा. मैसेज या समाज के बीच विवाद उत्पन्न करने वाले मैसेज भेजने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अपर थानाध्यक्ष इंद्रजीत तांती, एसआइ संतोष कुमार, शुभांगी, स्नेहा, पूर्व वार्ड पार्षद सह समाजसेवी ध्यानी यादव, मो इमरान, मो इसरार, मो दुलारे, पिंटू, सुरेश, बादल, अरमान आलम, शुभम, सुमित, प्रिंस, डा अभिषेक कुशवाहा, अमित, अंकित आनंद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel