उदाकिशुनगंज.
नगर परिषद में लंबे समय से होल्डिंग टैक्स वसूली का विवाद शुक्रवार को सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और व्यवसायी संघ के बीच हुई बैठक में सुलझा लिया गया. बैठक में नगर परिषद के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व व्यवसायियों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि टीपू मिश्रा ने की. उन्होंने बताया कि होल्डिंग टैक्स वसूली सरकारी नियम के तहत किया जायेगा. होल्डिंग टैक्स वसूली को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. एसएच और एनएच पथ पर रहने वाले कामर्शियल और घरेलू दोनों श्रेणियों का अलग-अलग दर निर्धारित किया है, जिसमें कामर्शियल का दर 43 रुपये स्क्वायर फीट के हिसाब से निर्धारित है, जिसका वार्षिक किराया 80 प्रतिशत एरिया का व्यवसायियों को 9 प्रतिशत राशि देय होगा. वहीं आवासीय पक्का मकान वाले को 14 रुपये स्क्वायर फीट के दर से निर्मित भवन का 70 प्रतिशत एरिया का 9 प्रतिशत राशि देय होगा. इसी तरह मुख्य सड़क से निकलने वाली पथ में व्यवसायिक पक्का मकान का दर 29 रुपये स्क्वायर फीट तथा आवासीय पक्का मकान का 10 रुपये स्क्वायर फीट निर्धारित है. जिसमें 70 प्रतिशत एरिया का 9 प्रतिशत राशि देय होगा, जिसमें नगर परिषद क्षेत्र के लक्ष्मीपुर से ज्वाला सिंह के घर तक, बसगढ़ा से फुलकिया,रहटा चौक से पुरब एसएच 58 तक, रहटा चौक से पश्चिम फनहन गांव तक, पंचायत भवन से मजहरपटटी नहर तक,गुदरी चौक से पकड़िया तक,लौनियाचक से तेलडीहा तक, दुर्गा मंदिर चौक से सत्संग भवन तक, काॅलेज चौक से कुमारगंज तक,कमलेश्वरी पौदार के घर से लेकर मधुबन सीमा तक तथा हरैली विश्वकर्मा मंदिर से खोड़ागंज तक उक्त निर्धारित राशि के तहत होल्डिंग टैक्स वसूली की जायेगी. वहीं अन्य सड़कों में पूर्णतः व्यवसायिक पक्का भवन का 14 प्रतिशत तथा आवासीय पक्का मकान का 5 प्रतिशत राशि लोगों को देय होगा. बैठक नप के स्वच्छता पदाधिकारी केतन कुमार ने बताया कर्मियों द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूली में लोगों से किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर इसकी शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार से करें. शीघ्र निष्पादन कर लिया जायेगा. मौके पर उप चेयरमैन प्रतिनिधि जानशन दास, सीटी मेनेजर चंचल कुमार, वार्ड पार्षद विनोद कुमार, कुमार अभिषेक, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विक्रम साहा, सचिव प्रणव गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता, पूर्व मुखिया संजीव झा, सत्यनारायण पौदार, राजीव सिंह, राकेश सिंह, संतोष साह,भोला साह, अरविंद चौधरी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

