19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतर महाविद्यालय मार्शल आर्ट की तैयारी पूरी

अंतर महाविद्यालय मार्शल आर्ट की तैयारी पूरी

पुरैनी. यूवीके कॉलेज कडामा में अंतर महाविद्यालय मार्शल आर्ट की तैयारी पूरी कर ली. बुधवार को शिक्षाविद व राजनीतिज्ञ का जमावड़ा लगेगा. मालूम हो कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग ने अंतर महाविद्यालय मार्शल आर्ट की जिम्मेदारी इस बार यूवीके कॉलेज कडामा आलमनगर को सौंपी है. मधेपुरा विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के निदेशक डॉ अबुल फजल, संयुक्त निदेशक डॉ जैनेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम एक दिवसीय होगा. इसमें विश्वविद्यालय क्षेत्रांतर्गत कई महाविद्यालयों की महिला व पुरुष टीम भाग लेगी. वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष सह प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने बताया कि आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, कुलपति विमलेंदु शेखर झा, पूर्व कुलपति डॉ अवध किशोर राय, विधान परिषद सदस्य डॉ संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद रहेंगे. छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी.विश्वविद्यालय व क्रीडा विभाग का झंडोत्तोलन होना है. वही निर्माणाधीन भवन का शिलान्यास भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा. मैच में निर्णायक के रूप में राही, राज मंगल निषाद सहित अन्य टीम के सदस्य रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel