19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूवीके कॉलेज में 27 को होगा मार्शल आर्ट प्रतियोगिता, कई विद्वानों का लगेगा जमावाड़ा

यूवीके कॉलेज कडामा आलमनगर में 27 अगस्त को अंतर महाविद्यालय मार्शल आर्ट की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. 22 अगस्त को आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जायेगी.

मधेपुरा. यूवीके कॉलेज कडामा आलमनगर में 27 अगस्त को अंतर महाविद्यालय मार्शल आर्ट की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. 22 अगस्त को आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जायेगी. मालूम हो कि वर्ष 2025-26 कैलेंडर वर्ष में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग द्वारा यूवीके कॉलेज कडामा आलमनगर को अंतर महाविद्यालय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर दिया है. आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से आयोजन समिति के अध्यक्ष सह प्रधानाचार्य डॉक्टर माधवेंद्र झा के नेतृत्व में पूरी टीम लगातार कार्य कर रही है. मालूम हो कि उक्त आयोजन को लेकर महाविद्यालय के तमाम छात्र-छात्राओं में जहां उत्साह का माहौल है, वहीं शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी पूरी तन्मयता के साथ सफलतापूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से कार्य कर रहे हैं. मालूम हो कि विश्वविद्यालय क्षेत्र अंतर्गत सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, क्रीड़ा पदाधिकारी और पीटीआई को पत्र लिखकर खेल में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों को आमंत्रित करने की तैयारी है. प्रधानाचार्य डॉक्टर माधवेंद्र झा ने आयोजन को लेकर बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जहां बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के विद्वान कुलपति डॉ विमलेंदु शेखर झा, कुलसचिव डॉक्टर अशोक कुमार ठाकुर सहित कई अन्य अतिथियों के आगमन की संभावना है. वहीं इस दौरान श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ अवध किशोर राय एवं बिहार विधान परिषद डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहने की सहमति प्रदान की है. मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए खेल मैदान, संबोधन कार्यक्रम स्थल, महाविद्यालय की साफ सफाई व रंग-रोगन सहित कई अन्य प्रकार के निर्माण की तैयारी चल रही है. प्रधानाचार्य ने बताया कि मधेपुरा विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति डॉ विमलेंदु शेखर झा के द्वारा हम लोगों को उक्त खेल की मेजबानी का अवसर दिया गया है. हम लोग इसे महोत्सव का रूप देने के लिए पूरी तरह से तैयार है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel