मधेपुरा. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंगलवार को सार्वजनिक श्री बड़ी दुर्गा स्थान परिसर में महाआरती किया गया. इसमें सिंहेश्वर के पंडा आचार्य प्रिंस ठाकुर, प्रशांत ठाकुर, आदर्श ठाकुर, सागर ठाकुर गोविंद ठाकुर शामिल रहे. यह महाआरती मंदिर के मुख्य द्वार पर आयोजित की गयी. इसको देखने के लिए बड़ी संख्या में महिला, बच्चे व पुरुष मौजूद रहे. महाआरती 30 मिनट तक की गयी. जिससे माहौल भक्तिमय हो गया. विभिन्न देवी-देवताओं की जयकारे लगते रहे. महाआरती खत्म होने के बाद भव्य साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मंदिर के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डीफोरडी डांस एकेडमी के गुरु अमर,रमेश एवं साक्षी,कार्तिक के निर्देशन में टीम के बच्चों एवं एलाइव डांस एकेडमी के रौनक राज के निर्देशन में टीम के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुित कर सभी का मन मोहा और लोगो को तालियां बजाकर झूमने पर मजबूर कर दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक कला प्रेमी मौजूद होकर बच्चों के हौसला को बढाते रहे. हर प्रस्तुति के बाद तालियाें की गड़गड़ाहट गूंजती रही. आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने कला प्रेमी एवं कलाकारों को धन्यवाद दिया. मंच संचालन अक्षय कुमार सोनी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

