14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हॉकी अंडर-14 बालक प्रतियोगिता में सिवान को 6–0 से हराकर मधेपुरा तीसरे स्थान पर

हॉकी अंडर-14 बालक प्रतियोगिता में सिवान को 6–0 से हराकर मधेपुरा तीसरे स्थान पर

मधेपुरा.

राजगीर खेल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी अंडर-14 बालक प्रतियोगिता में मधेपुरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया. कला, संस्कृति व युवा विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला प्रशासन राजगीर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में मधेपुरा ने तीसरे स्थान के लिए खेले गये मुकाबले में सिवान को छह गोल से पराजित किया.

जीत के बाद जिले में खुशी का माहौल है. टीम मैनेजर सह प्रशिक्षक कृष्णमणि दीक्षित ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा “बच्चों ने मेहनत, अनुशासन और टीम भावना के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है. यह जीत उनके कठिन परिश्रम का परिणाम है. मधेपुरा हॉकी संघ के सचिव रामपुकार कुमार ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि अवसर मिलने पर मधेपुरा की प्रतिभा राज्य स्तर पर चमक सकती है. संघ आगे भी खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देता रहेगा.

हॉकी संघ की चेयरमैन प्रीति यादव ने कहा कि इस जीत ने पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है. बच्चों ने खेल के प्रति समर्पण और जज्बे का उम्दा उदाहरण प्रस्तुत किया है.हॉकी संघ के अध्यक्ष इंजीनियर नरेंद्र चंद्र नवीन ने कहा कि मधेपुरा टीम का प्रदर्शन राज्य स्तर पर प्रेरणादायक रहा. हॉकी संघ के कोषाध्यक्ष विकास कुमार अकेला ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा यह जीत अभूतपूर्व है. खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतर खेल दिखाया.

नीलमणि रेजिडेंशियल स्कूल के प्राचार्य सत्यनारायण मेहता ने कहा कि बच्चों का इतना शानदार प्रदर्शन उत्साहवर्धक है. जिले के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है.

मौके पर राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉ विनीत कुमार आर्यन, मधेपुरा हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष व मुखिया विमल कुमार, समिति तरुण देव, पैक्स अध्यक्ष अंगद आनंद, समाजसेवी राजेश यादव, भाजपा के मंडल अध्यक्ष देव मोहन नेहरू आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel