नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा गांव में भाजपा नेता सुबोध कुमार उर्फ गणगण चौधरी के आवास पर भगवान परशुराम की जयंती मंगलवार को मनायी गयी. जयंती समारोह की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा ने की. उन्होंने भगवान परशुराम के जीवन आदर्शों को आज के समाज के लिए प्रासंगिक बताया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार चंदन झा ने किया. मौके पर सुबोध चौधरी ने कहा कि भगवान परशुराम केवल एक योद्धा ही नहीं, बल्कि धर्म, न्याय और सत्य के प्रतीक थे. उन्होंने अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध जीवनभर संघर्ष किया और समाज को धर्मपरायणता का संदेश दिया. मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन हमें सिखाता है कि जब भी अन्याय हो, हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलकर उसका विरोध करना चाहिये. मौके पर शशिशेखर मिश्र, विनय भूषण झा, बचनेश्वर झा, पंकज झा, नीरज झा, अमरेंद्र मिश्रा, ललित नारायण ठाकुर, मुरारी झा, संजीव झा, नंदन झा, लक्की झा, निखिल झा, ज्योतिष झा, राजा झा, सुमित झा, बालाजी, दीपक ठाकुर, प्रशांत कुमार इत्यादि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

