8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह एवं सात जनवरी को बंद रहेंगे समपार फाटक, राहगीरों की बढ़ेगी मुसीबत

फाटक बंद रहने से आम लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा.

मधेपुरा/मुरलीगंज. पूर्व मध्य रेल ने पत्र जारी कर मुरलीगंज एवं आसपास के इलाकों के हजारों राहगीरों की परेशानी बढ़ा दी है. रेलवे द्वारा ट्रैक सुरक्षा कार्य को लेकर समपार संख्या 72/बी (दीनापट्टी) एवं 71/बी (मुरलीगंज) को छह जनवरी 2026 एवं सात जनवरी 2026 सुबह के साढे चार से साढे छह तक पूरी तरह बंद रखने का फैसला लिया गया है. इससे आमलोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा. रेलवे के सहायक मंडल अभियंता, सहरसा द्वारा जारी पत्र के अनुसार एमआरजे–बीडीएमए स्टेशन के बीच पैकिंग मशीन से ट्रैक कार्य किया जाना है. इसके तहत छह जनवरी 2026 को समपार 72/बी और सात जनवरी 2026 को समपार 71/बी को सुबह 4:30 बजे से 6:30 बजे तक पूरी तरह बंद रखा जाएगा. इस दौरान किसी भी तरह का सड़क आवागमन संभव नहीं होगा. सुबह का समय स्कूल जाने वाले बच्चों, काम पर निकलने वाले मजदूरों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों एवं अस्पताल जाने वाले मरीजों के लिए सबसे संवेदनशील होता है. ऐसे में फाटक बंद रहने से आम लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा. रेलवे ने पत्र में सुरक्षा व्यवस्था की बात तो कही है, लेकिन न तो वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं और न ही आम जनता के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि रेलवे ऐसे कार्य या तो देर रात करें या फिर वैकल्पिक मार्ग और ट्रैफिक प्रबंधन की ठोस व्यवस्था पहले सुनिश्चित करें, ताकि राहगीरों को बेवजह संकट न झेलना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel